बुधवार, 1 सितंबर 2010

आप पुलिस में हैं ?

आपने मानव सेवा करने का व्रत लिया है
आपने पुलिस की वर्दी धारण की है,आपने मानव सेवा का व्रत लिया है,आपको मानव कल्याण के कार्य करने के लिये चुना गया है,इस चुनाव में भले ही आपने अपनी कोई भी शक्ति तन धन और व्यक्तिगत सुखों के सहित कुछ भी खर्च किया हो,लेकिन आपका उद्देश्य मानव सेवा व्रत को धारण करने के बाद असहाय आपत्ति से घिरे लोगों को दंड दिलवाने का ही है,अगर आप अपनी शक्ति को बेकार की बातों में और तनिक शरीर सुख के लिये धन को कमाने के लिये प्रयोग में लेंगे तो आपको हो सकता है मानव निर्मित कानून दंड नही दे,लेकिन प्रकृति का कानून आपको जरूर दंडित करेगा,और वह दंड आपको ही नही आपकी सात पीढी तक देखा जायेगा,चाहे वह बच्चों की अपंगता के रूप में हो चाहे वह उनकी चाल चलन वाली गति से हो या परिवार पर बेकार के आसमयिक कष्टों के लिये हो। आपने मंगल का व्रत धारण किया है,मंगल का कार्य अपराधियों को दंड देना है,न कि सज्जन लोगों को अपराधी बनाने का है,अगर भूल से भी कोई सज्जन आपकी कार्य शैली से अपराधी बन गया तो आप की आत्मा आपको कभी क्षमा नही कर पायेगी,साथ ही उस अपराधी बने सज्जन व्यक्ति की आगे की पीछे की पीढी की हाय आपको कहीं का नही छोडेगी,थोडी सी देर की आपकी अहम वाली स्थति पता नही कितनी शताब्दियों तक आपकी वंश बेल को प्रताणित करेगी,इसका अनुमान आप इन उदाहरणों से प्राप्त कर सकते है,बहुत पहले का तो इतिहास नही है लेकिन जो हाल में लोगों के व्यक्तिगत जीवन में झांक कर देखा तो जो सामने आया है वही शत प्रतिशत लिखा गया है।

नाम सूबे सिंह (बदला हुआ नाम) राजस्थान पुलिस

अलवर जिले का यादव परिवार का युवक उसके अन्दर एक ही जज्बा था देश सेवा का कई बार सेना के लिये कोशिश की लेकिन सेना की बजाय पुलिस के सिपाही पद के लिये भर्ती हो गया। शादी हुयी और परिवार सहित जयपुर में आकर बस गया,जयपुर के कई थानों में नौकरी की,धन का मोह और बडे मकान का मोह पैदा हो गया। जितना हो सकता था लोगों से डराकर धमका कर धन वसूल किया। बडा तीन मंजिल का घर बनाया,तीन बेटियों और एक बेटे की परवरिस की,समाज में रुतबा दिखाने के लिये और अपने अहम को बरकरार रखने के लिये शराब कबाब सभी का चाल चलन घर के अन्दर शुरु हो गया,भाई परिवार सभी डरने लगे,कोई भी पडौसी भी किसी गलत बात को कहने पर उसका सही रूप नही दे पाया,पत्नी ने खूब समझाने की कोशिश की मगर तानाशाही दिमाग में घर करती गयी। किसी का किरायेदार मकान खाली नही कर रहा है,पैसे लिये और किरायेदार को मकान के बाहर कर दिया,किसी की मारपीट हुयी दोनो तरफ़ से पैसे लेकर केश रफ़ा दफ़ा कर दिया,किसी की किसी से लडाई झगडा हुआ जिसने अधिक पैसे दिये उसके विपक्षी के विरुद्ध केश बना दिया और जेल में बंद करवा दिया,यहाँ तक कि लावारिस लाश को ठिकाने लगाने के लिये लकडियों की जगह पर टायरों से जलाने का काम लिया। मकान एक मंजिल दो मंजिल और तीन मंजिल तक चढा दिया,किरायेदार रख लिये,चारों तरफ़ से धन ही धन की बौछार होने लगी,दो बेटियों की शादियां कर दी लडके का एडमिशन कालेज में करवा दिया। जिसे देखो वही कहने लगा सूबे सिंह ने खूब धन कमाया है,जो रास्ते में मिलता वही डर वाले आदर से सिर झुकाने लगा। सीना तान कर आदमी को आदमी समझना बंद कर दिया। समय का पहिया घूमा,जो लडका कालेज में भर्ती करवाया था,उसकी आंख किसी लडकी से लड गयी,पता लगने पर सीधे उस लडकी के बाप के पास पहुंचे उसके परिवार और मुहल्ले वालों के सामने जलील कर दिया,लडका डर से कुछ नही बोल पाया,उसकी जबरदस्ती शादी कर दी काफ़ी दहेज आया कार सामान और न जाने क्या क्या। लडके ने एक दिन घर को छोड दिया और कई महिनों तक गायब रहा,एक दिन माँ की ममता उसे खींच लायी,उसने अपनी माँ से रोते हुये कहा कि पिताजी ने जो भी जमा किया है वह हमारे लिये किया है,हमारी बहनो के लिये किया है,इस धन से हमारी जिन्दगी नही चलनी है हमारी जिन्दगी प्यार से चलनी है,माँ भी असमर्थ थी,कुछ नही कर सकती थी। एक दिन बहू के प्रति बात चली,सूबे सिंह ने अपने पुलिसिया अंदाज में लडके पर हाथ उठाया और कहा कि रहना इसी बहू के साथ है,उस छिनाल का नाम इस घर में लिया तो उसके घर वालों को उसके सहित किसी न किसी केश में समाप्त कर दूंगा। वे लोग समाज में मुंह दिखाने लायक नही रहेंगे। लडका कुछ नही बोला और एक दिन उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिडक कर आग लगा ली,अस्पताल में भर्ती किया गया,दिखाया गया कि स्टोव फ़ट गया इसलिये जल गया,लडका भी कुछ नही बोला और न ही कोई बयान दिया,एक दिन इलाज के दौरान ही दम तोड दिया,सूबे सिंह का वंश खत्म हो गया,अकेला रह गया एक लडकी घर पर शादी के लिये रह गयी,बहू जो एक साल भी नही हुआ था शादी को विधवा हो गयी। मुहल्ले जान पहिचान और समाज परिवार सभी जगह थू थू होने लगी। बहू के घर वाले आये अपने दिये गये सामान के सहित बहू को भी ले गये और हमेशा के लिये रिस्ता खत्म कर गये। घर में गमगीन माहौल रहने लगा,सूबे सिंह और उनकी पत्नी अलग कमरे में पडे रहकर अपने किये गये पापों की गिनती करने लगे,लडकी जो स्कूल जाती थी वह भी घर के माहौल से दुखी रहने लगी। और दूसरी साल में वह लडकी भी एक लडके के साथ भाग गयी। जिस घर को लोगों की हाय और चीखों से बनाया गया था वह शमशान की तरह से हो गया,प्रकृति ने जो सजा दी वह मानव निर्मित कानून से हजारों गुना अधिक थी,कोई नाम लेने वाला और कोई समाज में इज्जत देने वाला नही रहा,जो लोग डर से नमस्कार करते थे,उनके सामने सिर झुकाकर जाना पड रहा है,सूबे सिंह आज तिल तिल करके मर रहा है।

नाम राज सिंह (बदला हुआ नाम) राजस्थान पुलिस

सीकर जिला का राजपूत युवक,बडा ही होनहार आर ए एस की परीक्षा की तैयारी कर रहा था,अचानक पुलिस की भर्ती हुयी और थानेदार की पोस्ट पर जा बैठा। कई थानों में अपनी सर्विस दी और सभी थानों में पुलिस वालों के साथ रहकर शराब पीने की आदत और अन्य बुरी आदतें पाल लीं। धन की कोई कमी नही थी,कभी तस्कर से कभी गुंडों से कभी किसी शरीफ़ को मर्डर जैसे केशों में फ़ंसाकर लाखों रुपये कमाने का चस्का लग गया,किसी बेसहारा औरत को देखा तो गुपचुप रूप से उसके शरीर का भोग किया और छोड दिया,घर पर पत्नी और दो बच्चे,उनके लिये सुख साधन के सभी सामान गाडी मकान शाही गहने और जो एक समृद्ध परिवार में सामान पाया जाता है सभी सामान लोगों की कराह के बदले लिया। थाने में राज सिंह का नाम बहुत ऊंचा था,किसी को भी नही किये गये अपराध के लिये भी हां करवालेना राज सिंह के बायें हाथ का काम था,लकडी में फ़िट लपलपे पट्टे की मार जब राज सिंह की पडती थी तो कोई भी शरीफ़ अपराध करने की झूठी हां कर लेता था,थाने के बंद कमरे में पीटने के लिये राज सिंह शराब पीकर ही इस काम को करता था। समय का पहिया घूमा,बडे लडके के पैर में कोई रोग पैदा हुआ,बडे बडे से अस्पताल में दिखाया कोई डाक्टर कोई लेबोट्री यह बताने को तैयार नही हुयी कि रोग क्या है,पैर में अचानक फ़फ़ोला पडता,फ़ूटता और बच्चा इतना तडपता कि उसे बेहोशी का इंजेक्सन देकर चुप करवाना पडता। पत्नी को सभी साधन मिल गये थे,लेकिन राज सिंह का घर में रहना भी कम होता था,सभी साधन हों लेकिन घर पर मर्द नही हो तथा औरत को पता हो कि उसका मर्द कई स्त्रियों के साथ अपनी रातें गुजारता है तो औरत के अन्दर भी भावनायें दूसरे लोगों के साथ अपने कामसुख को प्राप्त करने के लिये जरूर ही जग जायेंगी। घर में तामसी खाना बनना,मुर्गा कबाब रोजाना की सब्जी भाजी जैसी होना,तरह तरह के तामसी भोजन रोजाना बनने और अधिकतर महंगे होटलों में खाना खाने से शरीर की गर्मी तो बढेगी ही,उस गर्मी को शांत करने के लिये कोई न कोई रास्ता तो अपनाना पडेगा,औरत के लिये सभी सुख एक तरफ़ और मर्द का सुख एक तरफ़ माना जाता है वही हाल राज सिंह की पत्नी के साथ हुआ,एक दिन अचानक अपने दोनों लडकों को छोड कर गायब हो गयी,खुद पुलिस में थानेदार थे लेकिन पता नही कर पाये कि गयी तो कहां गयी,औरत गयी सो गयी,साथ में लाखों रुपये का माल भी ले गयी और दो बच्चे जिनमें एक तो असाध्य रोग से पीडित था,दूसरा मंद बुद्धि था को राजसिंह के ऊपर छोड गयी,उनके परिवार वाले उन बच्चों को किसी तरह से भी संभालने के लिये तैयार नही हुये,राज सिंह नौकरी तो कर रहा है,लेकिन बडे बच्चे के रोग की दवा और छोटे बच्चे की परवरिस के लिये बहुत परेशान है,जब वह नौकरी से घर आता है तो घर पर बडा लडका तो चिल्ला रहा होता है और छोटा अपनी ही लेट्रिन से लिसापुता पडा होता है,बडा उन्नीस साल का है और छोटा सत्रह साल का,राज सिंह ने अपनी शक्ति को बिना सोचे समझे थाने के बंद कमरे में प्रयुक्त किया लेकिन प्रकृति ने उनके बडे लडके के साथ खुले रूप में प्रयोग किया,राज सिंह ने शरीफ़ लोगों को अपराधी घोषित करने के लिये आक्षेप समाज के सामने कानून के लगाये लेकिन उनके छोटे बच्चे के ऊपर प्रकृति ने उसी के मल को पोत कर लगाना शुरु कर दिया,राज सिंह ने बेसहारा औरतों को अपना हवस का शिकार बनाया लेकिन राज सिंह की पत्नी ने सहारा होते हुये भी सात पुस्तों के लिये दाग लगा दिया कि राज सिंह की पत्नी भाग गयी।

नाम धन्नाराम (बदला हुआ) मध्य प्रदेश पुलिस

भदाखुर राजपूतों के परिवारों का बडा गांव है जो जिला भिण्ड में है। इस गांव के दो भाई दोनो को स्वतंत्रता के बाद के मंत्री ने सीधे पुलिस में ऊंची पोस्ट पर भर्ती कर दिया,उस समय पुलिस की भर्ती आज जैसी नही थी,कोई भी पढा लिखा व्यक्ति सीधा ही पुलिस में भर्ती किया जा सकता था। धन्ना राम ने पुलिस की नौकरी तीस साल तक की और सन उन्नीस सौ पचासी में रिटायर होकर अपने गांव आ गये। गांव में एक उनकी एक लडकी और एक लडका पत्नी के पास रहते थे। लडका मंद बुद्धि था और लडकी भी मंद बुद्धि,दोनो की शादी पैसा की दम पर कर दी गयी,लडकी तो ग्वालियर में है और पति से दूर रहती है,उसका पति उसे भोजन का बन्दोबस्त कर जाता है कोई सन्तान नही है,जब उसे भोजन और रहने की परेशानी होती है अपने गांव भदाखुर आजाती है। लडके की शादी भी मैनपुरी जिला उत्तर प्रदेश से कर दी गयी,यह शादी भी सम्पत्ति के ऊपर ही की गयी थी। उस मंद बुद्धि लडके के दो पुत्र हुये वह भी मंद बुद्धि। लडके को काम करने के लिये खेतों में जाना पडता था,गांव के लोगों के साथ शराब पीना भी सीख गया था एक तो मंद बुद्धि और ऊपर से नशे की आदत सोचा जा सकता है कि गांव के अन्दर उसका कैसा हाल होगा। धन्नाराम ने कितने ही असहाय और गरीब लोगों को चम्बल के किनारे मौत के घाट उतारा था,वह भी डकैतों की मुठभेड बताकर,कितने लोगों का माल डकैती का माल बताकर उनके घरों से अपने पुलिसिया रौब से लूटा था और मालखाने में जमा करवाने की बजाय किसी मालवाले की दुकान पर बेच कर उसके टके बनाकर अपने पस रखे थे,कितने मरे हुये डकैतों के पास मिले माल को थोडा बहुत दिखाकर उसे हजम किया था,कितने ही शरीफ़ लोगों को तरह तरह के आक्षेप लगाकर डकैत घोषित किया था,कितने ही पढे लिखे और कुछ कर दिखाने वाले युवकों को इतना परेशान किया कि वे अपने को समाप्त करने के लिये चम्बल की शरण में चले गये,और किसी न किसी दिन पुलिस की मुठभेड में मारे गये आदि कार्य धन्नाराम ने किये थे। घर आकर और लडके को साथ लेकर खेती किसानी के काम के लिये नये नये कार्य करने लगे,कभी ट्यूवबैल का बनवाना कभी ट्रेक्टर को लाना और उससे खेती वाले काम करना,लडके को मारपीट कर सिखाने की कोशिश करना,लेकिन लडके के दिमाग में तो केवल गांव के लोगों के साथ बैठना शराब पीना और रात को पत्नी को परेशान करने के अलावा और कोई काम भी समझ में नही आता था। एक दिन गुस्से में आकर लडके को मार पीट दिया,लडका शाम को शराब पीकर आया और कमरे में फ़ंदा लगाकर खुद को समाप्त कर लिया। आज धन्नाराम जवान बहू और दो मंद बुद्धि बच्चों को पाल रहे है,अपने किये की सजा को भुगत रहे है,उनकी पत्नी बच्चे के गम से अंधी हो गयी है,ट्रेक्टर बोरिंग सभी बेकार पडे है।

नाम शेर सिंह (बदला हुआ नाम) उत्तर प्रदेश पुलिस

रहन ग्राम जिला मैनपुरी में बहुत मशहूर है राजपूतों सहित लगभग सभी जाति के लोग इस गांव में निवास करते है,सबसे अधिक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी इसी ग्राम में पैदा हुये है। इसी गांव के शेर सिंह अपने पिता की तीसरी संतान है,और उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करते है,एस ओ की पोस्ट है,कभी किसी थाने में और कभी किसी थाने में उनकी ड्यूटी रहती है। उत्तर प्रदेश का हाल अगर देखा जाये तो पुलिस के मामले में बहुत खराब है,वहां की पुलिस राजनेताओं की कठपुतली है,जैसा नेता के द्वारा कहा जाता है वहां की पुलिस को वैसा ही करना पडता है। शेर सिंह की शादी पुलिस में ऊंची पोस्ट पर भर्ती हो जाने से जाने माने फ़र्रुखाबाद के राजपूत परिवार से हुयी,दो पुत्र और एक पुत्री उनके पास हैं,उनकी पत्नी भी पढी लिखी है और ग्रामीण शिक्षक के रूप में कार्यरत है। नौकरी के दौरान जैसा किसी नेता के द्वारा कहा जाता है उसी प्रकार से शेर सिंह को करना पडता है,इसी गांव के पास ही एक गांव है उस गांव के जुआरी ने अपने प्रधानी के चुनाव के दौरान गांव की दूसरी पार्टी को जबरदस्ती चुनाव हराने के लिये अपनी गति विधि को जारी रखा,एस सी एसटी की अधिक मान्यता होने के कारण गांव के जाटव परिवारों को अपनी पार्टी में रखा और दूसरी पार्टी के लोगों को नीचा दिखाने के लिये उनके द्वारा झूठी रिपोर्टें पास के थाने में लगवाने का काम करने लगा,जाटव भी अपनी अपनी गतिविधियों और शह मिलने के कारण अपने किये जाने वाले कामों को छोड कर मैनपुरी और आसपास के एरिया में ट्रेनों से अटैची चुराना रास्ते चलते लोगों को लूटना,राहजनी करना और गांवों के आसपास कोई सम्पर्क सडक नही होने से रात को डकैती डालने का काम चालू कर दिया। लेकिन विरोधी पार्टी को झुकता नही देखकर उसने अपने पुत्रों सहित दिन के बारह बजे विरोधी पार्टी पर सीधी गोलीबारी कर दी,परिणाम में खुद का एक पुत्र और एक लडका विरोधी पार्टी का मारा गया। पास के थाने में रिपोर्ट लगाने की बात हुयी विरोधी पार्टी पहले थाने पहुंच नही पायी और खुद ही जाटवों का साथ लेकर वह थाने जा पहुंचा। थानेदार शेर सिंह ने दूसरी पार्टी को भी बुलाया और लेन देन का मामला चला विरोधी पार्टी ने कुछ भी देने से मना कर दिया गया,और वह रिपोर्ट बजाय दोपहर की गोलीबारी की रात की गोलीबारी में परिवर्तित कर दी गयी,दस साल मुकद्दमा चला और विरोधी पार्टी के दो शरीफ़ लोगों पर आक्षेप देकर उन्हे आजीवन कारावास की सजा मिल गयी। शेर सिंह ने अपने कारणों से कई शरीफ़ लोगों को बदमास भी बना दिया,जैसे किसी की दुश्मनी किसी से हुयी वह शेर सिंह से जाकर मिला,और शेर सिंह की बताई गयी रकम को उसने दे दिया तो शेर सिंह ने उस व्यक्ति की दुश्मनी चलने वाले व्यक्ति को तलाशा और प्रार्थना पत्र अपने अनुसार बनवा कर जिला के पुलिस कप्तान से मिला दिया या और अधिक ऊंची पदवी वाले व्यक्ति के पास पहुंचा दिया,उससे उस प्रार्थना पत्र पर थाने के लिये की जाने वाली कार्यवाही के अन्दर उस दुश्मनी वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया और जो भी केश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगाना था लगा दिया और शरीफ़ व्यक्ति को धारा तीन सौ छिहत्तर आदि से लांछित कर जेल भेज दिया,नही तो नारकोटिक्स एक्ट की धारा लगाकर जेल भेज दिया,या फ़िर चार सौ चौवन की धारा लगाकर और आसानी से एरिया में मिलने वाले हथियार साथ में दिखाकर जेल भेज दिया। इस प्रकार की राजनीति के अन्दर शेर सिंह ने काफ़ी माल कमाया। उनके दिमाग में माल को खर्च करने के लिये एक उपाय आया कि क्यों न एक बढिया सा घर गांव में बनवाया जाये,घर बनाने की कार्यवाही चालू हुयी एरिया के ठेकेदारों और मजदूरों से कार्य करवाया जाने लगा,कोई भी पैसा मांग नही सकता था,सभी को डर था कि पता नही शेर सिंह किस धारा और कानून में उन्हे अन्दर करवा दे। घर बनकर तैयार हुआ और बडा सा हाल और कई कमरे बनकर तैयार हो गये,गांव की पैठ और अपनी इज्जत को और ऊंचा दिखाने के लिये गृह प्रवेश करवाया गया,भोजन और पंगति की गयी और सभी परिवार सहित उस घर में निवास करने लगे,पचपन साल की उम्र में आकर पुत्र और पुत्र वधुये उसी मकान में रहने लगे। गांव होने के बावजूद भी सभी सुख और आराम के साधन घर में इकट्ठे हो गये,पुत्रों को नौकरी के लिये इंटरव्यू आदि के लिये जाना पडता था,वे भी अपनी नौकरी इसी प्रकार से करना चाहते थे,इसलिये काफ़ी उम्र हो जाने पर भी नौकरी उन्हे नही मिली। बरसात का मौसम आया पूरा परिवार घर के अन्दर बरसात का लुत्फ़ ले रहा था,गर्म पकौडे आदि बहुयें बना रहीं थी थानेदारिन भी मजे से अपने परिवार के साथ मौज में थी,अचानक समय बदला और पूरा लेंटर (आर सी सी) एक साथ गिर पडी,पूरा परिवार ईंटों और पत्थरों के नीचे दब गया,पूरे गांव में कोहराम मच गया,बरसात जोर से होने के कारण और सर्दी का दिन होने के कारण जो बचाना भी चाहते थे वे भी देर से पहुंचे दो बहुयें जो रसोई में थी बच गयी,उनमें से एक लंगडी हो गयी और दूसरी बेदाग बच गयी बाकी दोनो पुत्र और थानेदारिन उसी आर सी सी के नीचे परलोक सिधार गये। आज शेर सिंह उन्ही दोनो बहुओं के साथ अपनी मौत के आने का और तिल तिल कर मरने का इन्तजार कर रहे है,उनकी जो बहू बेदाग बच गयी थी वह अपने मायके में है और पता चला है कि वह भी किसी गलत संगति में फ़ंस गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें