गुरुवार, 23 सितंबर 2010

मानवीय न्याय बनाम प्रकृति का न्याय

जब किसी अपराधी को अपराध की सजा दी जाती है तो लोग प्रशंसा करते है लेकिन जब किसी निरपराधी को सजा मिल जाती है तो लोग उस न्याय प्रक्रिया की भर्त्सना करने लगते है। जिसने भी न्याय को सही नही किया होता है और न्याय करने में जितने लोग जिम्मेदार होते है वे चाहे किसी धर्म के हों,किसी भी जाति के हों किसी भी समुदाय या देश में रहने वाले हों प्रकृति उनके साथ जो न्याय करती है वह जनसमुदाय को समझने वाली बात होती है,और उस न्याय को गलत करने के उपरान्त जो दंड उन्हे भोगने को मिलता है वह मानवीय जेलों में रहने वाले कैदी से हजार लाख गुना कष्टदायक होता है। दबी जुबान से आसपास रहने वाले और जानकार कहने भी लगते है,खुद को महसूस भी होता है लेकिन पद पर रहने के बाद जो अहम पैदा हो गया था और एक मनुष्य के वेश में खुद को भगवान मान कर शैतानी फ़ैसला कर देना या किसी भी तरह के जाली और अन्य प्रकार के तथ्यों को लगाकर वकालत करने के बाद अपराधी को बचा लेना,यह सब उस प्रकृति की आंखों से छिपा नही होता है,जिस दिन उसकी क्रिया चालू होती है बडे बडे हाथी और दिग्गज का बल रखने वाले अपने को शूरमा समझने वाले कैसे प्रकृति की मार से जूझते है कुछ इसी प्रकार के तथ्य आपके सामने प्रस्तुत हैं।

नाम राज सिंह (बदला हुआ नाम) राजस्थान के मुख्य शहर के निवासी है,उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां है,खुद रक्षा सेवा से नौकरी करने के बाद वकालत करने लगे पहले भी वे सेना में वकालत करते रहे थे इसलिये उनके रिटायर होने के बाद वकालत करने में कोई दिक्कत नही आयी,आराम से पहले लोअर कोर्ट और बाद में हाई कोर्ट के वकील बन गये। अपना खुद का निवास स्थान बना लिया और अपना आफ़िस भी सभ्रांत जगह पर बना लिया,बात बनाने और धन को गौढ स्थान देने के कारण जितना जिसने धन दिया उसी के अनुसार उसके केश की पैरवी कर दी उनका यह काम लगातार बढने लगा। जब शैतानों को न्याय मिलने लगे तो शैतानी ताकतें गलत कमाये हुये धन को भी मुहैया करवाने लगीं,खूब धन आने लगा,जिसके पास रिटायर होने के बाद साइकिल भी नही थी वह जब महंगी गाडियां और बंगले संभालने लगे,जिनकी पत्नी ने कभी दाल रोटी से अधिक भोजन की कामना भी नही की थी अचानक उन्हे फ़ाइव स्टार होटलों में खाना खाते हुये देखा जाये तो अपने आप लोगों को अन्दाज होने लगता है कि किसी न किसी प्रकार की गलत कमाई के कारण ही ऐसा संभव हो सकता है। उनके द्वारा जो केश लडे जाते है उनके अन्दर अक्सर जमीन सम्बन्धी प्रकरण ही होते है,चोर लुटेरे डकैत जालसाज उनकी शरण में आते है और अपने केश उन्हे सौंप कर अपने को निर्दोष साबित करने के लिये उन्हे मुंह मांगा धन देते है,उन्होने भी अपनी वकालत के साथ एक माफ़िया गिरोह जैसा बना लिया है,किसी भी सामने वाले वकील को पहले धन से खरीदना,या वह धन से वश में नही आता है तो माफ़िया वाली धमकियों से डराना धमकाना कानूनी पत्रावलियों को इधर उधर करवाने के लिये कानूनी कार्य करने वालों से मिली भगत रखना,अधिकतर मामलों में धन की चाहत रखने वाले ही प्रेक्टिस करने के लिये कोर्ट में जाते है पहले उन्होने अपने जीविकोपार्जन के लिये वकालत की डिग्री ले ली और बाद में किसी वकील के सानिध्य में प्रेक्टिस शुरु कर दी और जो भी मेहनताना उन्हे मिलने लगा उससे वे अपने घर परिवार का खर्चा चलाने लगे। जब किसी केश में उनके सामने इस प्रकार के वकील आजाते है तो उन्हे केश के बदले में मुंह मांगी हुयी कीमत मिलती है एक तरफ़ जिसका केश लडा जा रहा है उसकी फ़ीस तो मिलनी ही है और दूसरी तरफ़ केश के प्रति पैरवी में लापरवाही के चलते सामने वाले को केश जीतने के लिये तैयार भी करना होता है,चूंकि उनका कार्य धन को कमाना है और इसी लिये वे कानून की पैरवी करने के लिये कोर्ट में आते है,एक ही जगह पर काम करना होता है इसलिये किसी प्रकार से सामने वाले वकील से अदावत भी नही की जा सकती है,मतलब एक ही माना जाता है कि धन ही अदालत के अन्दर गौढ बन गया है,जिसके पास धन है वह अदालत की जीत ले सकता है,चाहे वह कितना ही योग्य क्यों न हो,कितनी ही कानूनी परिभाषा उसे क्यों न आती हो,कितनी ही भागदौड वह करना क्यों न जानता हो जब तक वह धन का अधिक से अधिक प्रयोग अदालत में नही करेगा,वर्तमान की न्याय प्रक्रिया उसके लिये उचित न्याय नही देने वाली है। राजसिंह ने अपने सुख साधन के सभी इन्तजाम अपनी वकालत की कमाई से लगभग पूरे कर लिये,जब धन का मोह परिवार में बढ जाता है तो आज की भौतिक दुनिया की चमक दमक घर और परिवार वालों को और भी बढ जाती है और जब घर के अन्दर कोई परिवार का व्यक्ति अनाप सनाप धन को लाने लगे तो घर के सभी सदस्य उसके धन को प्रयोग करने के लिये उस धन को हासिल करने के लिये अपनी अपनी जुगत लगाना शुरु कर देते है,पिता अगर धन को घर में ला रहा है तो उसकी रखरखाव और सुरक्षा माता के पास आजाती है,जब घर के सदस्यों को धन की जरूरत पडती है तो बच्चे माता से, देवर भाभी से जेठ बहू से सास ससुर पुत्रवधू से सभी धन को किसी न किसी काम के लिये प्रयोग में लाना शुरु कर देते है,और जब धन खूब आ रहा हो उसकी गिनती किसी के पास नही हो तो अनाप सनाप खर्च करना भी जरूरी हो जाता है,मद की बढोत्तरी भी हो जाती है,जहां कोई बात नही होती है वहां बात बनाकर शत्रुता निकालने के लिये और आसपास के रहने वाले लोगों को नीचा दिखाने के लिये तरह तरह के कार्य किये जाने लगते है। राजसिंह के साथ भी यही होना था,उनके चारों बच्चे बडे से बडे स्कूल में पढने के लिये जाने लगे बडे हुये तो सभी के पास अपनी अपनी गाडियां हो गयीं,जो भी कार्य करना होता था धन की कमी थी नही,माताजी से केवल कहना भर होता था,कि धन हाजिर होजाता। राज सिंह का ख्याब बना कि किसी बहुत बडे पद पर उनका लडका जाये,लेकिन लडके ने जब डिग्री भी धन के बलबूते पर ली हो तो परीक्षा में पास होने के लिये भी नम्बर चाहिये,धन अधिकतर सभी जगह काम नही आता है कहीं कहीं पर ईमानदारी से भी काम होता है,जैसे रक्षा सेवा की परीक्षा में देश के गरिमा वाले पदों के लिये भी माना जा सकता है,लेकिन कुछ समय बाद इनके अन्दर भी भ्रष्टाचार की दीमक फ़ैलती जा रही है। जब बडे पद के लिये नही जा पाया तो उसे भी अपने साथ वकालत में ही लगा लिया,छोटा वाला लडका पिता से विपरीत चलने लगा,उससे जो कहा जाता उस काम को हरगिज नही करता था,केवल माता से सम्बन्ध रखता,किसी बहिन भाई की बात भी नही मानता था,कितने ही नशे उसने अपनी आदतों मे मिला लिये,वह अपने शरीर को तो गलाने ही लगा,जहाँ भी जाता वहीं पिता के नाम का फ़ायदा लेकर कुछ भी करने से नही चूकता। एक दिन किसी बात पर रास्ता चलते अन्जान व्यक्ति से भिडंत हो गयी,उस व्यक्ति ने उसे पत्थर से ठोक दिया,सिर में चोट लगी,पत्थर मारने वाला तो भाग गया,उसे अस्पताल में भेजा गया,बडे से बडे अस्पताल में उसके सिर की चोट का इलाज करवाने की कोशिश की गयी,मुंबई के जसलोक अस्पताल से लेकर जो भी जहां भी बडे अस्पताल थे,सभी में इलाज के लिये कोशिश की गयी लेकिन उसका दिमागी संतुलन नही बन पाया,करोडों रुपये खर्च होने के बाद वह लडका घर पर एक मुर्दा शरीर की तरफ़ पडा हुआ है,उसका मलमूत्र साफ़ करने के लिये नौकर का बन्दोबस्त किया जाता है लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद नौकर भी अपना रास्ता ले लेता है,और वकील साहब की पत्नी को जवान पुत्र की देखरेख करनी पड रही है,उनकी हालत भी विक्षिप्त जैसी हो गयी है। उधर बडी लडकी की शादी एक सम्पन्न परिवार में की गयी,धन का बल वकील साहब ने खूब दिखाया,जितना खर्च करना था उसका कई गुना अपने नाम को कमाने के लिये किया,लडके वालों को भी अहसास हो गया कि काफ़ी धन है और जैसे भी धन को खींचा जा सके खींचा जाये। उन्होने दो चार महिने तो लडकी को बहुत प्यार से रखा और लडके के कहने से लडकी पिता से अनाप सनाप धन लाने लगी,लेकिन एक सीमा से बाहर जाते ही वकील साहब ने भी धन से देने से इन्कार कर दिया,एक पुत्री के साथ बडी लडकी आकर घर बैठ गयी,वकील साहब कोर्ट केश उस लडके वालों से नही कर पा रहे है,कारण उस लडके का बाप भी जज है। बडे लडके की शादी कर दी गयी,बहू घर में आयी और घर के रवैया को देखकर उसने आते ही घर में नौटंकी चालू कर दी और अपने पति को लेकर दूर जाकर एक मकान बनाकर रहने लगी,जो भी उस लडके का हिस्सा था वह भी साथ ले गयी,घर में वकील साहब को चाय पिलाने के लिये नौकरानी है तो मिल जाती है अन्यथा बाहर जाकर ही चाय पी जा सकती है। घर की टेंसन के कारण जो केश सामने थे,उनके अन्दर भी ढील शुरु हो गयी,जो दिमाग काम करता था वह पंगु सा हो गया,और जो क्लाइंट आते थे वे दूसरे वकीलों को तलाश करने लगे,इधर हाथ पैर भी कमजोर होने लगे घर से धन की सीमा धीरे धीरे समाप्त होने लगी,जवान लडके की दवाइयां,पहले से पाले गये अनाप सनाप खर्चे,आर्डर देकर काम करवाने की आदत सभी बेकार साबित होते गये। अधिक चिन्ता के कारण पलंग के मेहमान बन गये वकील साहब। आज उनकी पैतीस साल की लडकी किसी आफ़िस में काम करने के बाद कमा कर लाती है,जब वकील साहब की दवाइयां और लडके की दवाइयां आती है,वकील साहब की पत्नी के हाथ पैर के जोड काम नही करते है,वकील साहब की पीठ पलंग पर लगातार पडे रहने के कारण सडने लगी है,पास में बैठने से बदबू आती है,आगे के जीवन के लिये सभी अनुमान लगा सकते है.।

1 टिप्पणी:

  1. रामेन्द्र सिंह भदौरिया जी आज के दौर मे बेईमान पनप रहे है जिसके पास पैसा है उसे उसके मन माफिक न्याय का आदेश पत्र मिल जाता है न्याय कि देवी कि आखों पर पटटी बन्धी है पर चेहरा देख कर न्याय मिल जाता है।

    जवाब देंहटाएं